Rajasthan// जयपुर में तीन दिन के लिए ट्रैफिक व्यवस्था को बदला गया

राजस्थान राइजिंग समिट के चलते 9 से 11 दिसंबर तक जयपुर के यातायात और पार्किंग व्यवस्था में विशेष बदलाव किए गए हैं. इस दौरान तीन दिनों तक कुछ रास्तों पर आवागमन की मनाही है. यह व्यवस्था तीन दिन तक लागू रहेगी.
राजस्थान विकास के नए आयामों में तेजी से उड़ान भरने के लिए पूरी तरह तैयार है. 32 देशों की भागीदारी वाले इस समिट में निवेशकों ने अब तक 30 लाख करोड़ रुपए के एमओयू साइन किए हैं. जिसके बाद यह आयोजन प्रदेश के समग्र विकास में मील का पत्थर साबित हो
इंडिया गेट से जेईसीसी और जेईसीसी से इंडिया गेट तक एकतरफा यातायात संचालित किया जाएगा. छत्राला सर्किल, राधा रमन नर्सिंग कॉलेज, अमन सर्किल, आरयूएचएस कॉलेज के सामने, इंडिया गेट क्रॉसिंग से जेईसीसी की ओर आने वाले सामान्य यातायात को आवश्यकतानुसार डायवर्ट कर समानांतर मार्गों से संचालित किया जाएगा.
टोंक रोड पर चलने वाले सामान्य यातायात को आवश्यकतानुसार डायवर्ट कर समानान्तर मार्गों से संचालित किया जाएगा. भारी वाहनों को गोनेर मोड, चोखी ढाणी पुलिया के नीचे से महात्मा गांधी रोड, सीबीआई फाटक से जगतपुरा महल रोड, B-2 बाईपास से जगतपुरा रोड पर आवश्यकतानुसार डायवर्ट कर संचालित किया जाएगा.
सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र में आवागमन सम्बन्धित गतिविधियां सामान्य रहेगी. साथ ही एम्बुलेंस एवं आवश्यक सेवाओं के वाहनों का बिना रोके संचालित किया जाएगा. वहीं एयरपोर्ट के आस-पास, B 2 बाईपास से सीतापुरा पुलिया तक, जेईसीसी के मुख्य मार्गों पर वाहनों की पार्किंग पूरी तरह बंद होगी.
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
https://www.chankyanewsindia.com/
Rajasthan// PM नरेंद्र मोदी पहुंचे जयपुर , राइजिंग राजस्थान समिट का उद्घाटन करेंगे:
Rajasthan// राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट की तैयारियों का जायजा लिया
Jaipur// कैबिनेट मंत्री-एस आई विवाद का एक और वीडियो आया सामने
Rajasthan// गृह मंत्री जोधपुर पहुंचे BSF 60वें स्थापना दिवस समारोह में
Rajasthan// जयपुर में हुआ हादसा , कंटेनर ने सड़क किनारे सो रहे दो लोगों को कुचला,