Rajasthan// भाजपा के प्रदेशअध्यक्ष मदन राठौर ने उनियारा मामले पर दिया बयान

आज जयपुर में भाजपा कार्यालय में भाजपा के प्रदेशअध्यक्ष मदन राठौर के नतृत्व में भाजपा सदस्यता जोड़ो अभियान का आह्वान किया गया जिस दौरान राठौर ने मिडिया से बात की और उनियारा मामले पर भी उन्होंने बयान दिया उन्होंने कहा नरेश मीणा का किया हुआ कृत्या बेहद ही निंदनीय है चुनाव लड़ रहे एक प्रत्यासी का ऐसा वेहवार आम जान के लिए बिलकुल भी सही सन्देश नहीं देती है राठौर न कहा ये घटना मोब के कारन हुई और प्रशाशन ने अपने स्तर पर जो भी जो भी कार्यवाही की उसकी जानकारी अभी पूरी तरह से मेरे पास नहीं है अभी जाँच की रिपोर्ट आनी बाकि है जिसके बाद ही मै इसपर सही टिपण्णी कर सकूंगा
साथ ही मदन राठौर ने कहा की गेहलोत जी ने जो बयां दिया उसपर में ज्यादा कोई प्रतिक्रिया तो नहीं दूंगा क्यों की मै हमेसा से गेहलोत जी की इज्जत करता आया हु पर अगर मिडिया ये सवाल कर रही है तो में बस इतना ही कहूंगा की गेहलोत साहब खुद कह रहे है की नरेश मीणा कांग्रेस का ही सदस्य था तो कांग्रेस पार्टी ने इस घटना को होने से रोका क्यों नहीं इसका मतलब ये साफ है की कांग्रेस ने ही इस घटना को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया और माहौल को बिगड़ने का काम किया
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566936786335
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
https://www.chanakyanewsindia.com/
Rajasthan; देवली उनियारा घटना को लेकर भाटी ने कहा कि इस घटना की में कड़े शब्दों में निंदा
Rajasthan; धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा – छेड़ोगे तो छोड़ा नहीं जाएगा, मैं हिंदुओं को जगाने आया हूं
Rajasthan//सलाखों के पीछे सोते हुए नरेश मीणा की तस्वीर वायरल, आज या कल होगी कोर्ट में पेशी