Rajasthan//चौरासी विधानसभा में उपचुनाव के बीच बागी नेता ने BAP की बढ़ाई मुश्किलें राजकुमार रोत पर लगाए गंभीर आरोप
राजस्थान के डूंगरपुर जिले की चौरासी विधानसभा में उपचुनाव के बीच, भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) के पूर्व कार्यकर्ता बदामीलाल ने पार्टी के बड़े नेताओं, खासकर सांसद राजकुमार रोत पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जबकि
बीएपी के जिला अध्यक्ष ने उनका प्रभाव न होने की बात की है.
राजस्थान में इस समय विधानसभा उपचुनाव का माहौल बना हुआ है. जिसमें डूंगरपुर जिले की चौरासी विधानसभा में पार्टियों के कैंडिडेट के साथ ही निर्दलीय कैंडिडेट भी कड़ी टक्कर दे रहे हैं. चौरासी में आदिवासी परिवार से
जुड़े और भारत आदिवासी पार्टी में काम कर चुके बदामीलाल बागी होकर चुनाव लड़ रहे है. इस बीच बदामीलाल ने भारत आदिवासी पार्टी के सांसद राजकुमार रोत ओर अन्य नेताओं पर जमकर निशाना साधा. जिसके बाद
बीएपी के जिला अध्यक्ष राजकुमार का कहना है की बागी बदामीलाल से कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
Rajasthan
बदामीलाल कहते है कि उपचुनाव में उन्होंने भी बीएपी से दावेदारी की थी. वे 2014- 2015 से आदिवासी परिवार और पार्टी से जुड़े हुए है और पार्टी के लिए पुराने समय से काम कर रहे हैं. लोकतंत्र में चुनाव लड़ने का सभी को
अधिकार हैं, लेकिन पार्टी के नेताओं ने ये कहकर उनका टिकिट काट दिया कि एक व्यक्ति एक चुनाव का नियम है. जबकि उनकी पत्नी प्रधान है, वे किसी पद पर नहीं है. उनका टिकिट भले काट दिया. लेकिन पार्टी के ही बड़े
नेता खुद ये नियम तोड़ रहे है.
बदामीलाल ने आगे कहा कि खुद राजकुमार रोत पहले विधायक बने. इसके बाद फिर चुनाव लड़े और फिर विधायक बने. इसके बाद अब सांसद का चुनाव लड़कर जीते. जब बड़े नेता को 3 बार टिकिट मिल सकता है तो ये
नियम कहा रहा. नियम तो खुद बड़े नेताओं ने तोड़ दिया है.
बीएपी से टक्कर और बगावत को लेकर बदामीलाल ने कहा कि पार्टी के कार्यों से कई पुराने कार्यकर्ता नाराज है. उन्हें पार्टी से किनारा कर दिया है. वे सभी उनके साथ है और पूरा समर्थन मिल रहा.
https://www.facebook.com/profile.php?id=61568197989046
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
https://www.chanakyanewsindia.com/
Rajasthan; दिवाली मेयरल लाइट्स पुरस्कार समारोह का हुआ आयोजन
Rajasthan; नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस, बीजेपी के नेताओं पर किया सियासी पलटवार