Rajasthan; सचिन पायलट को क्यों रिझा रहे हैं किरोड़ी लाल मीणा

rajasthan

Rajasthan//सचिन पायलट को क्यों रिझा रहे हैं किरोड़ी लाल मीणा

rajasthan
जगमोहन मीणा

 

दौसा में भाजपा ने कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा को टिकट दिया है. किरोड़ी अपने भाई को जितवाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. वो गांव-गांव जाकर उनका प्रचार कर रहे हैं. इस बीच उनका एक बयान खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट की तारीफ कर रहे हैं.दौसा सीट पर गुर्जरों की अच्छी-खासी तादाद है. ऐसे में कहा जा रहा है कि किरोड़ी का यह बयान गुर्जर मतदाताओं को साधने लिए दिया गया है

दौसा सीट से कांग्रेस के दिग्गज और सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट सांसद रहे हैं. राजेश पायलट के निधन के बाद उनकी पत्नी रमा पायलट भी यहां से सांसद रहीं हैं. ऐसे में इस सीट पर पायलट परिवार का दबदबा माना जाता रहा है.

राजस्थान में 7 सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने वाले हैं. सभी दल पूरे दमखम से प्रचार करने में लगे हैं. यह चुनाव कांग्रेस और भाजपा दोनों के लिए अहम है. 7 में से 5 सीटों पर कांग्रेस को अपनी सीटें बचानी हैं, वहीं भजनलाल शर्मा के लिए लोकसभा चुनाव के बाद यह दूसरी परीक्षा है.

दौसा में भाजपा ने कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा को टिकट दिया है. किरोड़ी अपने भाई को जितवाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. वो गांव-गांव जाकर उनका प्रचार कर रहे हैं. इस बीच उनका एक बयान खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट की तारीफ कर रहे हैं.

उन्होंने पिछले दिनों गुर्जर समुदाय के स्नेह मिलन में कहा गुर्जर समाज से अपील है. मेरे भाई को टिकट मिला है. नानी का दंड नवासा को मत देना. मैं बैंसला की तरह तो मेरा भाई सचिन पायलट की तरह सौम्य-सरल है. मैं गुर्जर समुदाय का राजनैतिक प्रभाव बढ़ाने में साथ दूंगा.

 

दौसा सीट पर गुर्जरों की अच्छी-खासी तादाद है. ऐसे में कहा जा रहा है कि किरोड़ी का यह बयान गुर्जर मतदाताओं को साधने लिए दिया गया है. दौसा सीट पर कांग्रेस का काफी प्रभाव रहा है. जब पूरे प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति कमजोर हुई तब भी, दौसा में कांग्रेस मजबूत रही है.

दौसा सीट से कांग्रेस के दिग्गज और सचिन पायलट करे पिता राजेश पायलट सांसद रहे हैं. राजेश पायलट निधन के बाद उनकी पत्नी रमा पायलट भी यहां से सांसद रहीं हैं. ऐसे में इस सीट पर पायलट परिवार का दबदबा मन जाता रहा है. यही वजह है कि किरोड़ी पायलट की तारीफ कर यहां अपने भाई के लिए समर्थन जुटाना चाहते हैं.

कांग्रेस ने दौसा से दीनदयाल बैरवा उर्फ डीसी बैरवा को उम्मीदवार बनाया गया है. जातिगत समीकरणों की बात की जाये तो दौसा सीट पर मुकाबला टक्कर का हो सकता है. कांग्रेस इस सीट पर मीणा तो भाजपा ब्राह्मण उम्मीदवार उतारती रही है. लेकिन इस बार भाजपा ने भी मीणा उम्मीदवार उतारा है. ऐसे में भाजपा को सवर्ण मतदाताओं की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है. शंकर लाल शर्मा ने साल 2013 में यहां जीत हासिल की थी. दौसा सीट के जातीय समीकरण दिलचस्प हो गए हैं.

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/

https://x.com/CRajsthan20377

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://www.chanakyanewsindia.com/

Rajasthan; नरेश मीना ने कांग्रेस और भाजपा की बढ़ा दी मुश्किलें; नरेश मीना को मिला बेनीवाल, BAP और भाटी का स्पोर्ट;

Rajasthan; स्कूलों में दिखाई जाएगी गौमाता पर बनी फिल्म; शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा; प्राइमरी-क्लास में बच्चों को गाय का पाठ पढ़ाने की तैयारी

Rajasthan; धनतेरस पर सीएम भजनलाल शर्मा देना चाहते हैं प्रधान मंत्री नरेंद्र ओर केंद्रीय मंत्री को धन्यवाद ।

Jaipur; जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में आये सेकड़ो मरीज लौटे वापिस; वेतन नहीं मिलने से नाराज हुए ऑपरेटरों किया कार्य बहिष्कार

Rajasthan; B.SC में तीन बार हुई फेल तो LLB में लिया एडमिशन; दूसरे प्रयास में RJS में 185वीं हासिल की रैंक

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *