basti अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती की संयुक्त अध्यक्षता में प्रचलित दुर्गा पूजा त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार मे दुर्गा पूजा समिति के आयोजकगण के साथ की गयी गोष्ठी-
रिपोट: शिव प्रकाश चौबे
रिपोर्टर: भानपुर- बस्ती U.P.
basti आज दिनांक 04.10.2024 को सायं काल 16.00 बजे जिलाधिकारी बस्ती रविश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी के आदेश के अनुपालन मे अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन श्री प्रतिपाल चौहान एवं अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती ओम प्रकाश सिंह की संयुक्त अध्यक्षता व उप जिलाधिकारी सदर शत्रुघ्न पाठक एंव क्षेत्राधिकारी सदर बस्ती सत्येन्द्र भुषण तिवारी की उपस्थिति में प्रचलित दुर्गा पूजा, दशहरा त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से थाना कोतवाली व थाना पुरानी बस्ती क्षेत्र के दुर्गा पूजा आयोजकों /कमेटी के पदाधिकारियों की गोष्ठी कलेक्ट्रेट सभागार जनपद बस्ती में की गयी । गोष्ठी के दौरान आयोजकगण द्वारा बतायी गयी समस्याओं को नोट किया गया तथा उनको आश्वस्त किया गया कि समस्या का निराकरण यथाशीघ्र हो जायेगा । तत्पश्चात क्षेत्राधिकारी सदर बस्ती द्वारा दुर्गा पूजा त्यौहार को मनाये जाने के सम्बंध में उच्च स्तर से प्राप्त दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया । अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा भी दुर्गा पूजा, दशहरा त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के सम्बंध मे आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये एंव विस्तार से पाण्डाल पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से आवश्यक उपकरणों को रखे जाने, बिजली तार आदि को नंगा न रखने, बालु आदि की बाल्टी रखने सहित अन्य सभी आवश्यक बिन्दुओं पर विस्तृत रूप से अवगत कराया गया तथा अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा भी त्यौहार को सकुशल व स्वच्छ वातावरण में सम्पन्न कराने के सम्बँध मे शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया । सभी आयोजक गण द्वारा त्योहार को परम्परागत ढ़ंग से मनाने की बात कहते हुए त्योहार के अवसर पर पुलिस एवं प्रशासन को सहयोग प्रदान करने की बात कही गयी । गोष्ठी के दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतावाली राणा देवेन्द्र प्रताप सिंह एवं थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती महेश सिंह सहित अन्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारीगण भी मौजूद रहें ।
uttar pardesh कायाकल्प/एनक्यूएएस का दो दिवसीय जनपद स्तरीय प्रशिक्षण/कार्यशाला सम्पन्न
madhe pardesh नरसिंहगढ श्मशान में चिताओं की अस्थियों के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में युवक को पकड़ा
Madhe Pradesh हटा थाना प्रभारी रनेह एवं थाना स्टाफ द्वारा “अभिमन्यु अभियान