BANSWARA // बांसवाड़ा में जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन

BANSWARA

BANSWARA // महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय मोरडी में 14 से 17 सितंबर तक आयोजित जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन

BANSWARA
BANSWARA

बांसवाड़ा में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय मोरडी, गढ़ी में जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन मैच मे गुरुकुल ठिकरिया ने बीवीबी बांसवाड़ा,लियो घाटोल ने होरिजन घाटोल को, एमजीजीएस खान्दु कालोनी ने सेंट पॉल अगोरिया को, न्यूलूक लोधा ने महावीर पब्लिक कुशलगढ़ को हराया।

BANSWARA
BANSWARA

सुभाष मैदान परतापुर में एमजीजीएस अरथूना ने एम एल पी मेतवाला को,न्यू सरस्वती घाटोल ने एआईएम स्कूल ठीकरिया को, Avs बागीदौरा ने Mggs पालोदा कोऔर ओम एजुकेशन परतापुर ने UPS कटारिया को हराया। व न्यूलूक मैदान परतापुर में खेल मैदान मे मैक्सफोर्ड स्कूल परतापुर ने अमेटी स्कूल डडूका को, नेलसन परतापुर ने आचार्य विद्यासागर विद्यालय को,न्यू नोबेल परतापुर ने भारद्वाज को, ग्रीन फील्ड परतापुर ने बेबी ग्लूमर आजना को हराया गढ़ी।

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय मोरडी, गढ़ी में दिनांक 14 से 17 सितम्बर 2025 तक प्रस्तावित जिला स्तरीय क्रिकेट खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन को हुआ। समारोह की अध्यक्षता निपेश डामोर भूतपूर्व सरपंच, मुख्य अतिथि विधायक कैलाश मीणा के प्रतिनिधि रमणलाल पारिख, अतिविशिष्ट अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुमन द्विवेदी एवं विशिष्ट अतिथि रमेश नागदा, निलेश सोनी, दिनेश पंड्या, प्रभज्योत सिंह सोनी, smc अध्यक्ष पुनम राठौड़, मोरडी गादीपति रामलाल महाराज, शंकरलाल मीणा SMC उपाध्यक्ष, जनरल रेफरी अकिल अहमद, जिला प्रभारी शरद ठाकुर, अरविंद शर्मा, शैलेन्द्र रोत , प्रतियोगिता प्रभारी एवं अतिथि प्रधानाचार्य पल्लव भट्ट, प्रकाश पाटीदार, नयनेश भट्ट, मानसिंह राठौर, कल्पना कुंवर, रंजना कुंवर, हेतल कलाल, भगु भाई डामोर, दिनेश पाटीदार, विजय उपाध्याय, लक्ष्मण डामोर  द्वारा की गई।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट

BARAN // अंता विधानसभा उपचुनाव की तैयारी तेज, कलक्टर ने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *