BARAN // मानवीय सेवा की मिसाल: 54वां संपूर्ण रक्त, 30वां प्लेटलेट्स दान

अयोध्या से बड़ी खबर, धर्मनगरी में मानवता और समर्पण का एक अनूठा उदाहरण सामने आया है। बारां जिले के अटरू तहसील के पारलिया गाँव निवासी डॉ. अनिल मर्मिट ने अपने जीवन का 84वाँ रक्तदान कर एक प्रेरणादायक कीर्तिमान स्थापित किया।
यह रक्तदान उन्होंने रक्तकोष फाउंडेशन और समर्पण ब्लड डोनर के ‘गांव-गांव रक्तदाता, घर-घर रक्तदाता’ अभियान के तहत किया। इस विशेष मौके पर डॉ. मर्मिट ने 54वीं बार संपूर्ण रक्त और 30वीं बार प्लेटलेट्स का दान किया।
रक्तकोष फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. मर्मिट ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करना और संदेश देना है कि रक्तदान महादान है। उन्होंने कहा, ‘मुझे गर्व है कि मैंने भगवान श्रीराम की पावन नगरी में यह रक्तदान किया। हर स्वस्थ व्यक्ति को जीवन में रक्तदान का संकल्प लेना चाहिए।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
डॉ. मर्मिट के इस कार्य में फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष नंदलाल केसरी, जिला संयोजक दुर्गा प्रसाद प्रजापति और शोणितवीर भूपेंद्र पंकज, दिनेश वैष्णव, विक्रम सोनी, नरोत्तम मीणा और कैलाश प्रजापति ने विशेष सहयोग और प्रेरणा दी।
डॉ. मर्मिट आई बैंक सोसायटी ऑफ राजस्थान (कोटा चैप्टर), ISBTI और INTECH बारां के सदस्य भी हैं।
https://www.instagram.com/thechanakyatvrajasthan15/
उनका यह योगदान न केवल उनके गाँव और जिले के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणादायक है।
बारां से राजेश कुमार मंगल की रिपोर्ट