DHOLPUR // धौलपुर में दीप प्रज्वलित कर हुआ बाबू महाराज के लक्खी मेले का शुभारंभ

DHOLPUR

DHOLPUR // चार दिवसीय मेले की शुरुआत, 25 अगस्त को लाखों श्रद्धालुओं का होगा आगमन

DHOLPUR
DHOLPUR

बाबू महाराज के लक्खी मेले का भगत, विधायक जसवंत सिंह गुर्जर, पंच पटेल एवं समिति पदाधिकारी ने मिलकर दीप प्रज्वलित कर चार दिवसीय मेले का शुभारंभ 23 अगस्त दोपहर 12 बजे से किया है जिसमें श्री बाबू महाराज से मेले के सफल आयोजन एवं सभी श्रद्धालुओं के लिए सुख समृद्धि एवं मंगल कामनाओं की दुआ की है। उद्घाटन के दौरान समिति अध्यक्ष मास्टर भगवान सिंह , लालसिंह भगत, देवी सिंह भगत, भगवान दास गुर्जर, कोषाध्यक्ष राम मुकुट सिंह,समिति सचिव शीशराम गुर्जर, सरनाम मास्टर, वीरेंद्र पटवारी, रामदयाल पटवारी, देशराज कंसाना, सुल्तान, राहुल जसवंत,दुर्गा ,भोंदू, अमर सिंह, भुमिया गोठिया, विष्णु वरपुरा, कुलदीप कंसाना, रुस्तम निजामपुर आदि लोग मौजूद थे।

DHOLPUR
DHOLPUR

बाबू दौज 25 अगस्त कोहम सभी के आराध्य देव श्री बाबू महाराज थूम धाम कुदिन्ना बाड़ी का लक्खी मेला हर वर्ष भाद्रपद माह शुक्ल पक्ष द्वितीया को भरता है। इस बार बाबू दौज 25 अगस्त को है। बाबू महाराज की दौज के दिन लाखों श्रद्धालु देश के विभिन्न क्षेत्रों से चलकर के आते हैं। देवी सिंह भगत और लाल सिंह भगत ने बताया है कि 25-26 अगस्त की रात को बाबू महाराज की भगत मंडली बाबू लीला का गायन करेगी।लोगों की मान्यता है कि श्री बाबू महाराज की भवूती लगाने से कुष्ठ रोग व विभिन्न प्रकार के चर्म रोग ठीक हो जाते हैं। मेले में अश्लील गाने व डीजे बजाने पर रोकश्री बाबू महाराज सेवा समित व पंच पटलो ने औपचारिक रूप से मेले में अश्लील रसिया व डीजे नहीं बजाने की आमजन से अपील की है।

DHOLPUR
DHOLPUR

साथ ही मेले में सभी दुकानदारों से अपनी दुकान के पास कचरा पात्र रखने की अनिवार्यता सुनिश्चित की है।बाबू महाराज का मेला एक त्यौहारश्री बाबू महाराज सेवा समिति के सचिव ग्राम गुर्जर ने बताया कि यह मेला डांग क्षेत्र के गांवों में एक त्यौहार की तरह आता है। क्षैत्रीय लोगों में यह एक संस्कृति है कि बाबू महाराज के मेले के लिए अपने रिश्तेदार एवं संबंधियों को बुलाने का प्रचलन है। श्री बाबू महाराज की जात के दिन पूरे डांग क्षेत्र के घर घर में खीर पुआ का प्रसाद बनता है। सबसे पहले प्रसाद का बाबू महाराज के लिए प्रसाद का भोग लगाते हैं उसके बाद सभी लोग भोजन करते हैं।पीतल के घंटे व बूरे का प्रसाद चढ़ाने का प्रचलनश्री बाबू महाराज के मंदिर पर प्राचीन काल से ही बूरे के प्रसाद का प्रचलन है।

DHOLPUR
DHOLPUR

सभी श्रद्धालु बूरे का ही प्रसाद चढ़ाते हैं और मंदिर पर पीतल के घंटे चढ़ाकर अपनी मन्नत मांगते हैं।कावड़ यात्रा का चलनश्री बाबू महाराज मंदिर पर क्षेत्र के हजारों भक्त लोग गंगा जी और हरिद्वार से गंगाजल कावड़ यात्रा के रूप में लाकर मंदिर पर चढ़ते हैं साथ में ही बम गायन का प्रचलन है सभी लोग एक साथ झुंड में बम गायन करते हुए और बाबू लीला गाते हुए बाबू महाराज के मंदिर पर कांवड़ लाते है।

https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

धौलपुर(बाड़ी) से आशीष शर्मा की रिपोर्ट

BANSWARA // गढ़ी थाने के नए SHO बने तेज सिंह सान्दू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *