JAIPUR // स्वतंत्रता दिवस-2025 पर 12 पुलिस अधिकारियों को सम्मान—अपराध नियंत्रण, साइबर क्राइम और महिला सुरक्षा में उल्लेखनीय योगदान

स्वतंत्रता दिवस-2025 के अवसर पर पुलिस मुख्यालय, जयपुर में ध्वजारोहण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अनिल पालिवाल, महानिदेशक पुलिस, तकनीकी सेवाएं एवं यातायात पुलिस राजस्थान, ने ध्वजारोहण किया।

वही कार्यक्रम के दौरान राजस्थान पुलिस मुख्यालय ध्वजारोहण के साथ ही राष्ट्रगान गूंज उठा और पुलिस बैंड द्वारा देशभक्ति की धुनों ने माहौल को उत्साह और गर्व से भर दिया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 12 पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया गया।

इनमें अपराध नियंत्रण, साइबर अपराध की रोकथाम, महिला सुरक्षा, सामुदायिक पुलिसिंग और त्वरित कार्रवाई में उल्लेखनीय योगदान देने वाले अधिकारी शामिल थे। प्रत्येक सम्मानित अधिकारी को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किया। जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने भाग लिया।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
जयपुर से जयपाल सिंह राठौड़ की रिपोर्ट