CHITTORGARH // कपासन में जाट समाज ब्लॉक अध्यक्ष पद का चुनाव संपन्न

CHITTORGARH

CHITTORGARH // बद्रीलाल जाट सिंहपुर सर्वसम्मति से ब्लॉक अध्यक्ष चुने गए, नई कार्यकारिणी का गठन भी हुआ

CHITTORGARH
CHITTORGARH

चित्तौडग़ढ़ के कपासन में जाट समाज ब्लॉक कपासन के अध्यक्ष पद का चुनाव जाट छात्रावास कपासन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सर्वसम्मति से बद्रीलाल जाट सिंहपुर को ब्लॉक अध्यक्ष चुना गया। इस अवसर पर नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। जिसमें विभिन्न पदों पर समाज के सक्रिय सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई।

CHITTORGARH
CHITTORGARH

उपाध्यक्ष सरपंच उदयराम जाट बालारडा सरपंच प्रकाश चौधरी उमंड सचिव पूरन जाट बालारडा सहायक सचिव ओंकार लाल जाट तस्वारिया कोषाध्यक्ष जीवराज जाट देवरिया शिक्षा मंत्री मदन लाल जाट तुरकिया को मनोनीत किया गया।

CHITTORGARH
CHITTORGARH

जिला जाट समाज चित्तौड़गढ़ की ओर से ब्लॉक निर्वाचन अधिकारी गणेश लाल जाट और पर्यवेक्षक रामलाल जाट चित्तौड़गढ़ के सानिध्य में चुनाव संपन्न हुए । चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं उत्साहपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई। नव-निर्वाचित अध्यक्ष बद्रीलाल जाट ने समाज की एकता, शिक्षा, एवं युवा जागरूकता को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर समाज के इकाई अध्यक्ष, वरिष्ठजन,एवं युवा बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और नव-निर्वाचित सदस्यों को शुभकामनाएं दीं। साथ ही उदयराम जाट बालारडा, प्रकाश चौधरी उमंड, जगदीश जाट धमाणा, कमलेश जाट दांता की तरह से ग्यारह – ग्यारह हजार रूपये छात्रावास में प्रदान किए।

https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

चित्तौडग़ढ़ से सुनील तेली की रिपोर्ट

ALWAR // अलवर में दादा गुरु मछंदर नाथ जी महाराज का प्राचीन मंदिर आस्था का केंद्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *