JODHPUR // रक्षाबंधन पर मंत्री ने साझा किए भावुक अनुभव, ऑटो यूनियन ने समस्याएं रखीं

जोधपुर में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने जोधपुर प्रवास के दौरान निवास स्थान पर जनसुनवाई का आयोजन किया। जिसमें दूर-दराज़ क्षेत्रों से आए लोगों ने अपने अभाव और समस्याएं उनके समक्ष रखीं। मंत्री शेखावत ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुना और यथासंभव समाधान का भरोसा दिलाया।

इस अवसर पर उन्होंने मीडिया से रक्षाबंधन के पर्व को लेकर अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा किए। इसी के साथ जोधपुर ऑटो रिक्शा यूनियन ने केंद्रीय बस स्टैंड के नवीन टर्मिनल परिसर में ऑटो चालकों को बाहर निकाले जाने के विरोध में शनिवार को केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को ज्ञापन सौंपा। यूनियन के सचिव शहजाद अली के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने यह ज्ञापन मंत्री को सौंपते हुए बस स्टैंड परिसर में ऑटो रिक्शा चालकों को खड़े रहने की अनुमति देने की मांग की।

यूनियन का कहना है कि ऑटो चालकों को बाहर निकालने से न केवल उनकी आजीविका प्रभावित हो रही है, बल्कि यात्रियों को भी काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।यूनियन ने मंत्री से हस्तक्षेप कर स्थायी समाधान की मांग की। जिससे सवारी और ऑटो चालकों—दोनों के हितों की रक्षा हो सके।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
जोधपुर से दिनेश गोयल की रिपोर्ट
JAIPUR // सांसद मंजू शर्मा ने पुलिस कमिश्नर और अधिकारियों को बांधी राखी