BANSWARA // गढ़ी कॉलेज भवन निर्माण में देरी पर बीपीवीएम का आक्रोश, घटिया सामग्री पर भी उठाए सवाल

खबर बांसवाड़ा से है जहाँ भीलप्रदेश विधार्थी मोर्चा ने राजकीय महाविद्यालय गढ़ी के निर्माणाधीन भवन का निरिक्षण कर आक्रोश जताया। बता दे पिछले तीन वर्षों से भवन निर्माण का कार्य चल रहा है जो अभी तक पूरा नहीं हुआ है।

सामग्री भी घटिया उपयोग मे लीं जा रही है वर्तमान मे अध्ययन कार्य गढ़ी स्कूल मे चल रहा है। जो जर्ज़र हो चूका है कभी भी हादसा होने की आशंका है जिस पर भीलप्रदेश विधार्थी मोर्चा ने नव भवन का निर्माण जल्द पूरा कर अध्ययन कार्य नये भवन में शुरू कराने की मांग की है।
इस मौके पर इकाई संयोजक मिलेंद्र चरपोटा, क्रितिश कटारा, कल्पेश खाॅट, आशिष ताबीयार, प्रदीप पारगी, पकंज चरपोटा, सरवाण डामोर, कपिल पारगी, राहुल चरपोटा, प्रमोद चरपोटा, सुभाष निनामा और आर्यन उपस्थिति रहे।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट
BANSWARA // सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य नानूलाल खांट बने भामाशाह, लाखों रुपये की घोषणाएं