TONK // डिग्गी में लक्खी मेले की धूम, पदयात्रा में उमड़ा आस्था का सैलाब, सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम
टोंक जिले की मालपुरा तहसील की तीर्थ नगरी डिग्गी की 60वि विशाल लक्खी मेले की भव्य शुरुआत हो गई। जयपुर के चौड़ा रास्ते स्थित ताड़केश्वर मंदिर से विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हजारों श्रद्धालुओं की पदयात्रा रवाना हुई, जो 4 अगस्त को डिग्गी पहुंचकर संपन्न होगी। डिग्गी में मेले के मुख्य नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन समाजसेवी राधा देवी चौधरी ने फीता काटकर किया।

इस मौके पर SDM अमित चौधरी, ASP मोटाराम बेनीवाल, DSP आशीष प्रजापत, थानाधिकारी सत्यनारायण चौधरी, तहसीलदार पवन मातवा समेत प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद रहे।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए कस्बे में 700 पुलिसकर्मी, निजी बाउंसर, NCC कार्यकर्ता तैनात हैं 70 सीसीटीवी कैमरे और 5 ड्रोन से पूरे क्षेत्र की निगरानी की जा रही है। विजय सागर तालाब में SDRF की गोताखोर टीम चौकस है, आगामी पांच दिनों तक लाखों श्रद्धालु कल्याण महाराज के दर्शन कर पुण्य लाभ कमायेंगे।
टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
BIKANER // गहलोत के बीकानेर दौरे पर बीजेपी का हमला
BADI // डॉ. केशव चंद्र मंगल की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित
