CHITTORGARH // महामंडलेश्वर चेतनदास महाराज की पुण्यतिथि पर विशाल आयोजन, अनुजदास बने मुंगाना आश्रम के नए महंत

चित्तौड़गढ़ में सांवलिया धाम मुंगाना में रविवार को ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर चेतनदास महाराज की 17वीं तिथि पर संत सम्मेलन एवं विशाल भंडारे का भव्य आयोजन हुआ। इस आयोजन में देशभर से हजारों संत, धर्मगुरु, महामंडलेश्वर, महंत, पीठाधीश और करीब दो लाख श्रद्धालु उपस्थित रहे।

5 विशाल पंडाल, एक साथ 25 हजार भक्तों को प्रसाद। अनुजदास को सांवलिया धाम आश्रम मुंगाना का महंत और रामपालदास को मुंगाना नरसिंहद्वारा का महंत घोषित किया गया।महामंडलेश्वर चेतनदास महाराज की स्मृति में उनके अंत्योष्टि स्थल पर चरण पादुका धाम का निर्माण होगा।
देश के विभिन्न राज्यों—गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल से आए संत-महात्माओं व लाखों श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे की व्यवस्था मुंगाना धाम आश्रम में की गई।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
चित्तौड़गढ़ से सुनील तेली की रिपोर्ट
PALI // पाली जिले के सोजत की नौगज बाबा दरगाह में भूस्खलन, परिसर को डेंजर जोन घोषित