BIKANER // पांचू पुलिस की नाकेबंदी में युवक गिरफ्तार, कार से मिली 47 ग्राम अफीम

बीकानेर के पांचू में CO हिमांशु शर्मा के सुपरविजन में हुई कारवाई,लोहावट निवासी शिशमल सोनी को किया गिरफ्तार,देर रात भारतमाला सड़क पर नाकेबंदी के दौरान 47 ग्राम अफीम के साथ युवक को पकड़ा, स्विफ्ट गाड़ी में सवार होकर युवक आ रहा था,पांचू थानाधिकारी रामकेश मीणा, HC रामनिवास, लीलाराम, वेदप्रकाश, महेंद्र, जगदीश ओर संतोषनाथ टीम में रहे शामिल।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बीकानेर से शिव तवनिया की रिपोर्ट
TONK // टोंक में कांवड़ यात्रा से दिया सामाजिक समरसता का संदेश