BANSWARA // गढ़ी पुलिस पर दलाली का आरोप, बजरी-शराब माफियाओं को मिल रही सुरक्षा: विधायक कैलाश मीणा

बांसवाड़ा के गढ़ी से खबर है की जनता की सेवा नही, दलालों की गुलामी करती है गढ़ी थानां पुलिस। गढ़ी विधायक ने लगाए थानाधिकारी पर गंभीर आरोप, गढ़ी विधानसभा के परतापुर कस्बे में एक पीड़ित की जमीन पर भू माफियाओ द्वारा कब्जा करने व मोर गाव के एक अन्य मामले पर, कार्रवाई नही होने पर विधायक भड़क गए, दो अलग अलग मामलों को लेकर पीड़ित पक्ष ने गढ़ी थाने में रिपोर्ट दी थी, लेकिन पुलिस द्वारा कार्रवाई में देरी करने पर पीड़ित पक्ष गढ़ी विधायक कैलाश मीणा के पास पहुचा।

विधायक पीड़ित पक्ष के साथ गढ़ी थाने में आए व कार्रवाई को लेकर थानाधिकारी से पीड़ित को न्याय दिलाने की बात कही, विधायक कैलाश मीणा का कहना है कि पुलिस द्वारा संतोष जनक जवाब नही दिया गया, जिस पर विधायक केलाश मीणा थाने के बाहर ही धरने पर बैठ गए।
जिसके बाद मोके पर गढ़ी डिप्टी सुदर्शन पालीवाल भी मोके पर पंहुचे, विधायक केलाश मीणा ने गढ़ी थानाधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, थाने में भु माफियाओं व खनन माफियाओ की दलाली की जा रही है व पीड़ित न्याय के लिए भटक रहे है, विधायक मीणा ने बताया कि थानाधिकारी आए दिन गरीब आदिवासी क्षेत्र में मुकदमों के माध्यम से अवैध वसूली, जमीनो के दर्ज प्रकरणों में अनुसंधान में डीले करते है। अपराधियों को श्रेय देने का काम किया जा रहा है, वही पूछने पर थाने का स्टाफ व अधिकारी संतोषप्रद जवाब देना तक उचित नही समझते है, इधर डिप्टी सुदर्शन पालीवाल व थानाधिकारी ने बताया कि उक्त मामलों को उच्च अधिकारियों तक पहुचा दिया है व जांच के बाद उचित करवाई की जाएगी।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट
CHITTORGARH // भदेसर में होटल से 2840 लीटर अवैध पेट्रोलियम जब्त
TONK // संत समागम से मिलता है सच्चा सुख: आचार्य वर्धमान सागर जी
JAIPUR // जयपुर में ऑपरेशन आग के तहत अवैध हथियार के साथ बदमाश गिरफ्तार