BANSWARA // फर्जी बीपीएड डिग्री से बने थे शारीरिक शिक्षक, गढ़ी पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा

बांसवाड़ा जिले की गढ़ी थाना पुलिस ने बीपीएड की फर्जी डिग्री लगाकर पीटीआई बने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार। गढ़ी थाना सीआई रोहित कुमार सिंह ने बताया कि श्यामसिंह पुलिस उप अधीक्षक (डीएसपी) एससी/एसटी सेल बांसवाड़ा ने एक रिपोर्ट दी थी, जिसमें बताया कि पीटीआई भर्ती परीक्षा-2018 और 2022 में दो शारीरिक शिक्षक फर्जी डिग्री लेकर पीटीआई बने थे।

जिस पर गढ़ी पुलिस ने जांचे की। जाँच के दौरान पाया की मनीष कुमार द्वारा पीटीआई भर्ती परीक्षा 2018 में आवेदन किया और मनीष कुमार के द्वारा पण्डित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर से वर्ष 2012 की शारिरीक शिक्षक की फर्जी डिग्री प्राप्त की गई। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा शारिरीक प्रशिक्षण अनुदेशक पद पर भर्ती परीक्षा 2018 में उक्त मनीष कुमार ने आवेदन किया और आवेदन के साथ उक्त पण्डित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर की फजी डिग्री लगा कर पी.टी.आई भर्ती परीक्षा वर्ष 2018 में भाग लिया जो मनीष कुमार परीक्षा में उत्तीण होने पर रा.उ.मा.विद्यालय नापला पंचायत समिति छोटी सरवन जिला बांसवाडा में नियुक्त हुवा तब से उक्त मनीष कुमार उक्त विघालय में सेवा दे रहा था।
इसी प्रकार कमलेश ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से आयोजित शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक पद पर भर्ती परीक्षा 2018 में आवेदन किया। आवेदन के साथ पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर की फर्जी डिग्री लगाकर पीटीआई परीक्षा 2018 में भाग लिया। वह परीक्षा में पास हो गया और उसे राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गराडीया, पंचायत समिति सज्जनगढ़ जिला बांसवाड़ा में नियुक्ति मिली। बता दे की अब दोनों आरोपियों को गिरफ्तार क्र लिया गया है।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट
PALI // पाली में ऑनलाइन जुए का भंडाफोड़, तीन थानों की कार्रवाई में 7 आरोपी गिरफ्तार