SPORTS // भारत का बांग्लादेश दौरा अधर में लटका, सुरक्षा कारणों से वनडे और T20 सीरीज की तैयारियां रुकीं, मीडिया राइट्स की प्रक्रिया भी टली

भारत का बांग्लादेश दौरा तय समय पर नहीं हो पायेगा, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने भले ही अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की हो, अगले महीने होने वाली भारत के खिलाफ वनडे और T20 सीरीज की तैयारियां रुकी हुई है, इस का कारण ये बताया जा रहा है की भारत और बांग्लादेश के बीच हाल ही में बिगड़े रिश्तों और सुरक्षा की वजह से यह फैसला लिया है।

सीरीज के मीडिया राइट्स की बिक्री को भी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने टाल दी, पहले 7 जुलाई को टेक्निकल बोली और 10 जुलाई को फाइनेंशियल बोली होनी थी, लेकिन अब बोर्ड का यह कहना है की वह पहले पाकिस्तान सीरीज (17-25 जुलाई) के लिए मीडिया राइट्स बेचेगा और फिर बाकी मैचों के लिए फैसला करेगा।
एक हफ्ते पहले अमीनुल इस्लाम (BCB के अध्यक्ष) ने कहा था कि दौरे में आने से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को अपनी सरकार की मंजूरी का इंतजार है।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
न्यूज़ डेस्क से लोकेश मीणा की रिपोर्ट