BHARATPUR // भरतपुर में मानसून ने खोली प्रशासन की पोल, कलेक्टर ऑफिस से महज दो किमी दूर पुष्प वाटिका कॉलोनी जलमग्न

भरतपुर शहर मे मानसून के दौरान होने वाली समस्याओं से निपटने के लिए प्रशासन द्वारा बेशक बड़े बड़े दावे किए गए। परन्तु प्रशासन द्वारा किए गए उन सभी दावों की जमीनी हकीकत कुछ और ही है। ऐसा ही एक मामला जिला कलेक्टर ऑफिस से दो किलोमीटर दूर पुष्प वाटिका कॉलोनी से आया है। जहां विगत दिनों से हो रही बारिश के कारण पूरी कॉलोनी जलमग्न दिखाई दे रही है।

जिसके कारण स्थानीय लोगों का जीवन पूरी तरह से ठप्प हो चुका है। पीडित स्थानीय लोगों ने बताया कि कॉलोनी मे जलभराव के कारण बच्चे,बुजुर्ग, महिलाएं सभी अपने घरों मे कैद होकर रह गए हैं। परन्तु स्थानीय प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। पीडित लोगो ने नवपदस्थापित जिला कलेक्टर कमर चौधरी से निवेदन किया है कि कलेक्टर महोदय संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर जल्द से जल्द समस्या का समाधान कराकर पीडित आमजन को राहत दिलवाएं।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
भरतपुर से राकेश तंवर की रिपोर्ट