JAIPUR // श्याम नगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई—स्नैचिंग कर भाग रहे आरोपी को CCTV फुटेज से किया गिरफ्तार, 11 केस पहले से दर्ज

जयपुर के श्याम नगर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई। पुलिस ने सोने के आभूषण एवं पर्स स्नैचिंग की कोशिश करने वाले स्नैचर को किया गिरफ्तार।

आरोपी द्वारा स्नैचिंग के दौरान महिला सिर के बल गिरने से लगीं गंभीर चोट से महिला अभी तक कोमा में है। बता दे आरोपी को पकड़ने के लिए श्याम नगर थाना अधिकारी दलबीर सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे फुटेज चैक कर आरोपी के आने व जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरे फुटेज के आधार पर रूट मैप तैयार किया गया और टीम ने वारदात के समय प्रयुक्त वाहन व पहने हुए कपड़ों के आधार पर आरोपी चिरंजी उर्फ रामचरण बागरिया को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
आरोपी शातिर प्रवृति का होने से किसी प्रकार के तकनीकी ससाधनों का उपयोग नहीं करता था, शराब का सेवन करके वारदातों को अंजाम देता है , आरोपी के विरुद्ध विभिन्न थानों में 11 मुकदमे दर्ज हैं।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
जयपुर से जयपाल सिंह राठौड़ की रिपोर्ट