BIKANER // त्रैमासिक निगरानी समिति बैठक में कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने धीमी प्रगति पर जताई नाराजगी, चार्जशीट की चेतावनी

बीकानेर में 27 जून को जिला पोषण अभिसरण की जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक शुक्रवार को जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इस त्रैमासिक बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि विभाग में मॉनिटरिंग बारीकी से नहीं की जा रही है, काम किसी अन्य के भरोसे छोडा जा रहा है, यह ठीक स्थिति नहीं है।

जिला कलेक्टर ने आधार फेस मैचिंग, प्री स्कूल एजुकेशन समेत विभिन्न बिंदुओं पर कम प्रोग्रेस पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अगले महीने तक प्रोग्रेस नहीं दिखी तो सीधे चार्जशीट दी जाएगी। जिला कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केन्द्रों पर ममता कार्ड की अनुपबल्धता को लेकर महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक को सीएमएचओ को डीओ लेटर लिख कर ममता कार्ड प्रत्येक ब्लॉक पर बीसीएमओ कार्यालय में उपलब्ध करवाने और बफर स्टॉक रखने हेतु निर्देशित किया।
सीएसआर फंड से आंगनाबाड़ी केन्द्रों पर हाईट चार्ट स्टीकर और वेट मशीन उपलब्ध करवाए जाएंगे, साथ ही जर्जर आंगनबाड़ी केन्द्र और नए आंगनबाड़ी केन्द्र डीएफएफटी फंड से बनाए जाने की बात कही। बैठक में जिला कलेक्टर के अलावा सीईओ जिला परिषद श्री सोहनलाल, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक श्री सुभाष बिश्नोई, जिले के सीडीपीओ बीकानेर शहर श्री शक्ति सिंह, बीकानेर ग्रामीण श्री नवरंग लाल, लूणकरणसर श्रीमती निर्मला दुबे, कोलायत श्रीमती राजेश कंवर, खाजूवाला श्री सुबोध जोशी, बज्जू श्री कुलदीप चारण, लेखाधिकारी श्री जुगल किशोर शर्मा समेत अन्य स्टॉफ उपस्थित रहा।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बीकानेर से जोगेंद्र की रिपोर्ट
ALWAR // युवरानी महिंद्रा कुमारी को कांग्रेसजनों ने दी श्रद्धांजलि