PALI // पाली में एसीबी ने आमजन को किया जागरूक, भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्रवाई में सहयोग की अपील

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा राज्य सरकार की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति को प्रभावी रूप से लागु करने की मंशा के अनुरूप आमजन को भ्रष्टाचार के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रम के तहत धर्मेन्द्र डूकिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पाली-प्रथम द्वारा सोजत नगर पालिका के सभागार भवन में जन जागरूकता कार्यक्रम रखा गया। जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र डूकिया ने एसीबी की कार्यप्रणाली के बारे में अवगत करवाते हुए ट्रेप कार्यवाही, एम.ओ. और डी.ए. प्रकरणो के साथ साथ धारा 17 ए के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम में आमजन ने एसीबी की कार्यप्रणाली और भ्रष्टाचार से सम्बन्धित विभिन्न सवाल किए। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा बारी-बारी से सभी के प्रति उत्तर देते हुए बताया कि भ्रष्ट अधिकारियों की सूचना ब्यूरो को समय पर दे। ब्यूरो द्वारा सूचना देने वाले प्रत्येक व्यक्ति का रिकॉर्ड गुप्त रखा जाता है ऐसे में वे निडर होकर किसी भी क्षेत्र में भ्रष्टाचार है तो उसकी शिकायत दर्ज कराएं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उपस्थित आमजन से आह्वान किया कि भ्रष्टाचारियो के विरूद्व की जाने वाली कार्यवाही में अपेक्षित सहयोग करे साथ ही आमजन से ये भी अपील की हैं कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टोल-फ्री हैल्पलाईन नं.पर सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। एसीबी आपके वैध कार्य को करवाने में पूरी मदद करेगी। इस अवसर पर विकास टॉक, सत्यनारायण टांक राजेंद्र वैष्णव, निरंजन वैष्णव,घनश्याम दास लखानी, पार्षद,बालमुकुंद गहलोत गौतम तंवर सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
पाली से नथाराम बोराणा की रिपोर्ट