CHITTORGARH // कपासन में अग्निवीरों का सम्मान

CHITTORGARH

CHITTORGARH // RNT ग्रुप ने निकाली भव्य रैली, तीन अग्निवीरों का नगर में किया ऐतिहासिक स्वागत

 

CHITTORGARH
CHITTORGARH

चित्तौडग़ढ़ के कपासन में 10 जून को आर.एन.टी. ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ. वसीम ख़ान के नेतृत्व में अग्निवीरों के सम्मान में एक भव्य स्वागत रैली का आयोजन किया गया।

CHITTORGARH
CHITTORGARH

इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर से तीनों अग्निवीर पवन माली, राजूलाल जाट एवं राजमल अहीर का माला व ऊपरना पहनाकर सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया। तीनों अग्निवीरों को सजाई गई जिप्सी में बैठाकर नगर भ्रमण कराया गया। रैली के दौरान महाविद्यालय के NCC कैडेट्स हाथों में तिरंगा लेकर अग्निवीरों के सम्मान में परेड करते हुए नगर के प्रमुख मार्गों से गुज़रे। जगह-जगह नगरवासियों द्वारा पुष्पवर्षा एवं जयकारों के साथ अग्निवीरों का स्वागत किया गया।

डॉ. वसीम ख़ान पूरे आयोजन के दौरान अग्निवीरों के साथ सम्मान वाहन में आगे की सीट पर विराजमान रहे और पूरे नगर में सम्मान यात्रा का नेतृत्व किया। यह रैली नगरवासियों के लिए प्रेरणास्पद एवं गर्व से परिपूर्ण रही। देशभक्ति और सम्मान का यह दृश्य नगरवासियों के हृदय में सदैव अमिट रहेगा।

https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

चित्तौडग़ढ़ से सुनील तेली की रिपोर्ट

CHITTORGARH // चित्तौड़गढ़ में गर्मी की तेज लहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *