JHALAWAR // मंडावर में भाजपा नेता सुरेंद्र मेवाड़ा की धारदार हथियार से हत्या, पुलिस ने शुरू की जांच और आरोपियों की तलाश

झालावाड़ जिले में सोमवार सुबह एक बेहद दर्दनाक वारदात सामने आई। मंडावर थाना क्षेत्र में भाजपा से जुड़े नेता सुरेंद्र मेवाड़ा की हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। परिजनों एवं ग्रामीणों ने मिलकर उन्हें झालावाड़ के राजेंद्र अस्पताल पहुंचाया।

जहा डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बता दे यह हमला मंडावर गांव में हुआ। सुरेंद्र मेवाड़ा खेत से अपने घर लौट रहे थे। हालात काबू में रखने के लिए पुलिस फोर्स तैनात की गयी है। सुबह करीब 7 बजे के आसपास सुरेंद्र मेवाड़ा पर धारदार हथियारों से वार किए गए। जिससे वह बेहद जख्मी होकर गिर पड़े। यह एक पुराणी रंजिश मानी जा रही है।

घटना की सुचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर निरीक्षण किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने अस्पताल परिसर में अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया है। फिलहाल हत्या की वजह सामने नहीं आई है। आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। इलाके में नाकाबंदी भी की गई है।
सुरेंद्र मेवाड़ा का नाम पूर्व में चर्चित सत्तू चौधरी हत्याकांड में भी आ चुका है। इस मामले में उन्हें ट्रायल कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई गयी थी। लेकिन बाद में वे जमानत पर बहार थे। स्थानीय राजनीति में उनकी मजबूत पकड़ मानी जाती थी। और इस वजह से हत्या के पीछे आपसी रंजिश की आशंका जताई जा रही है।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
जयपुर से स्टेट हेड हुलास जैन की रिपोर्ट
CHITTORGARH // चित्तौड़गढ़ में रिटायर्ड ASI के बेटे की गोली मारकर हत्या