BIKANER // डूंगर कॉलेज में ABVP का आक्रोश प्रदर्शन

BIKANER

BIKANER // विद्यार्थी हितों की 12 सूत्रीय मांगों को लेकर ABVP ने डूंगर महाविद्यालय में किया प्रदर्शन, चेतावनी दी– कार्रवाई नहीं हुई तो होगा बड़ा आंदोलन

BIKANER
BIKANER

BIKANER – बीकानेर में आज राजकीय डूंगर महाविद्यालय में ABVP द्वारा महानगर मंत्री मेहुल शर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों द्वारा आक्रोश प्रदर्शन किया गया। छात्र नेता राकेश गोदारा ने बताया कि ABVP लगातार विद्यार्थी हितों के लिए लड़ रही है। आज छात्र हित की 12 सूत्री मांगों के लेकर राजकीय डूंगर महाविद्यालय प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा।

कॉलेज में बंद पड़े CCTV कैमरे, लाइब्रेरी की स्थिति दुरस्त करने, डिपार्टमेंट में पंखे लगवाने को लेकर, महिला शौचालय के निर्माण को लेकर, कैंटीन में नशा इत्यादि बंद को लेकर, पानी के वाटर कुलर लगाने को लेकर पार्किंग संबंधित 12 मांगों को कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इन मांगों पर कारवाई नहीं की गयी, तो आगामी दिनों बड़ा आंदोलन कर कॉलेज की तालाबंदी की जाएगी।

उस दौरान यदि व्यवस्था बिगड़े तो उसकी जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन स्वयं की होगी। इस प्रदर्शन में जोधपुर प्रांत सहमंत्री पूनम मेड़तिया, महानगर सह मंत्री भागीरथ गोदारा, इकाई अध्यक्ष दिनेश गोदारा, सौरभ विश्नोई, तनवीर,सुदामा बिश्नोई, कौशिक, रवि सारस्वत, रामचंद्र बिश्नोई, पीयूष महावीर, पुखराज, भावेश, रवि बिश्नोई, कैलाश,अनुज, सुनील, प्रेम, भीमराज, मनोज कुमावत, शिवराज सिंह, दीपक, गौतम, पवन, नदीम, अनिल सारस्वत, आदि बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे।

https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en

https://x.com/rajsthan15735

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

बीकानेर से शिव तवानिया की रिपोर्ट

CHITTORGARH // भैरवगढ़ मंदिर में भव्य अन्नकूट महोत्सव का आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *