KHAIRTHAL-TIJARA // PNB के BC सेंटर में तीन नकाबपोश बदमाशों का तांडव, संचालक से मारपीट कर नकदी लूटी

खैरथल तिजारा जिले के मुंडावर थाना क्षेत्र के मुंडनवाड़ा कला गांव में गुरुवार दोपहर एक सनसनी लूट की वारदात सामने आई।

पंजाब नेशनल बैंक के BC (बिजनेस करेस्पोंडेंट) सेंटर में तीन नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों के बल पर धावा बोल दिया। उनके हाथों में देशी कट्टा और पिस्टल थी। दोपहर करीब 12:30 बजे हुई इस वारदात में बदमाशों ने पहले सेंटर संचालक विकास यादव से मारपीट की, फिर वहां मौजूद ग्राहकों को धमकाकर एक कोने में बैठा दिया। इसके बाद उन्होंने काउंटर में रखी नकदी लूटी और फरार हो गए। पूरी घटना सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।
वारदात की सूचना मिलते ही मुंडावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और चश्मदीदों से पूछताछ की जा रही है। DSP राजेंद्र निर्वाण ने बताया कि पुलिस टीम सक्रिय है। बदमाशों की पहचान की गयी और अब उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल लूट की गई राशि का आंकलन किया जा रहा है। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
खैरताल तिजारा से मनीष शर्मा की रिपोर्ट