BIKANER // 1.922 किलोग्राम अवैध अफीम बरामद, एक आरोपी गिरफ़्तार

BIKANER

BIKANER // फलोदी के जेरिया गांव में मकान पर दबिश, अफीम का दूध बरामद NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज

BIKANER
BIKANER

BIKANER – फलोदी 16 मई फलोदी जिले के पुलिस थाना मतोड़ा ने १४ मई को गांव जेरिया में एक मकान पर दबिश देकर एक आरोपी सहित उसके कब्जे से कुल 1.922 किलोग्राम अवैध अफीम का दूध बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

जिला पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना ने बताया कि महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज, जोधपुर द्वारा अवैध मादक पदार्थो व सप्लायर के विरूद्व कार्यवाही हेतू चलाये जा रहे अभियान संपोलिया के तहत अवैध मादक पदार्थ व सप्लायरों के विरूद्व कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। जिस पर दिनाक 14 मई पुलिस थाना मतोड़ा की टीम द्वारा ब्रजराजसिह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी व संग्रामसिह भाटी वृत्ताधिकारी वृत लोहावट के निकटतम सुपरविजन में दाउद खान उप निरीक्षक थानाधिकारी मतोड़ा मय जाब्ता ने सरहद जेरिया में एक मकान पर दबिश देकर आरोपी दिनेश पुत्र मालाराम जाति विश्नोई उम्र 24 साल निवासी जेरिया पुलिस थाना मतौडा के कब्जे से कुल 1.922 किलोग्राम अवैध अफीम का दूध बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

आरोपी के विरूद्व थाना मतोड़ा पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर जांच व अनुसंधान धर्मपाल सीआई थानाधिकारी लोहावट द्वारा की जा रही है। आरोपी दिनेश से अवैध अफीम का दूध सप्लाई करने के संबध्ं में गहन अनुसंधान किया जा रहा है।

https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/

https://x.com/rajsthan15735

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

बीकानेर से शिव तावनिया की रिपोर्ट

JAIPUR // मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने की जल शक्ति मंत्री से मुलाकात

BANSWARA // डुगरी गांव में मां-बेटे की संदिग्ध मौत से मचा हड़कंप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *