BANSWARA // हाइवे पर वाहन चालकों से मारपीट कर लूट करने वाली गैंग का तीसरा आरोपी गिरफ्तार

हाइवे व सुनसान जगह पर लूट की वारदातों में शामिल भमरकड़ा भूगड़ा के तीसरे आरोपी अनिल चरपोटा को पुलिस ने बुधवार को किया गिरफ्तार। पुलिस ने आरोपी के पास से एक बिना नंबर की पल्सर बाइक भी बरामद की। बता दे 22 अप्रैल को बड़गांव-सेमलिया मोड़ के पास लूट की वारदात हुई थी। इस मामले में माला बस्ती गोरड़ी के राजेश मईड़ा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

रिपोर्ट के आधार पर दर थानाधिकारी बुधाराम विश्नोई के नेतृत्व में पुलिस दल गठित किया। और रपुर ढाणी के ललित पारगी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी थी जिसमे उसने करीब एक दर्जन लूट की वारदातें अपने साथियों के साथ मिलकर करना कबूल किया था। ऐसी के आधार पर एक नाबालिग को भी डिटेन कर बाल संप्रेषण गृह भेजा गया था।
पुलिस के अनुसार आरोपी राहगीरों और छोटे वाहन चालकों से मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम देते थे। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अन्य वारदातें खुलने की संभावना है।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट
JODHPUR // जोधपुर में जूतों के गोदाम में लगी आग, शॉर्ट सर्किट बना कारण
KHAIRTHAL // यात्रियों की सुविधाओं के लिए खैरथल स्टेशन पर डीआरएम का दौरा