Jaipur//जयपुर के सिन्धी कैम्प थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Jaipur//जेब काटने सामान चोरी करते समय पकड़े जाने व रोकने पर धारदार हथियार चाकू,कटर,फनर,से भय कारित कर भाग जाने वाले तीन शातिर आरोपी को किया गिरफ्तार
Jaipur//गिरफ्तार आरोपी राजनैतिक रैलियौ में शामिल होकर रैली में लोगों की जेब काटने में माहिर गैंग है, सिन्धी कैम्प थाना अधिकारी श्याम सुन्दर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, गठित टीम द्वारा कड़ी मेहनत कर आसुचना संकलन करते हुए,ऐसी वारदात करने वाली गैंग के आरोपी राम खिलाडी, राहुल शर्मा, नितिन को किया गिरफ्तार, गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से धारदार हथियार चाकू, कटर, फनर ,को किया जब्त, आरोपी को अन्य वारदातों के बारे में अनुसंधान जारी है, राम खिलाडी गैंग का मुख्य सरगना है, जिसके विरुद्ध थानों में दर्जनों आपराधिक प्रकरण दर्ज है तथा थाना शिवदासपुरा का स्थाई वारंटी भी है, आरोपियों को पकड़ने में स्पेशल टीम के कांस्टेबल सतवीर की विशेष भूमिका रही, जयपुर से जयपाल सिंह राठौड़ की रिपोर्ट
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
Banswara//बांसवाड़ा में शंका के चलते पत्नी की बेरहमी से हत्या करने वाला आरोपी पति 24 घंटे मे गिरफ्तार
Banswara//बांसवाड़ा में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध सदर थाना पुलिस व डीएसटी टीम ने की करवाई
Khairthal//खैरथल तिजारा जिले में सोमवार को जिला सचिवालय में दिशा समिति की बैठक