Jaipur// जयपुर पुलिस ने एटीएस अधिकारी बनकर ठगी की वारदात का किया खुलासा

जयपुर के रामगंज थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई,एटीएस का अधिकारी बनकर ठगी की वारदात का खुलासा,आन लाइन सेल्फ ड्राईविंग कार बुक कर स्वयं कार का मालिक बनकर बेचने वाला शातिर बदमाश रिषभ अजमेरा को गुड़गांव से किया गिरफ्तार, रामगंज थाना अधिकारी देवेंद्र प्रताप के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई,
गठित टीम द्वारा बदमाश की तलाश हेतु जयपुर से रवाना होकर बदमाश की मोबाइल लोकेशन के आधार पर गुड़गांव पहुंचे, जहां पर बदमाश नहीं मिला और लोकेशन दिल्ली की आने पर दिल्ली पहुंचे, जहां पर बदमाश नहीं मिला, बदमाश की लोकेशन वापस गुड़गांव इफको चौक आने पर बड़ी मुश्किल से बदमाश को गिरफ्तार किया गया, बदमाश से गाड़ी की जब्त, रामगंज थाना पुलिस की टीम बदमाश से पूछताछ कर रही है
जयपुर से जयपाल सिंह राठौड़ की रिपोर्ट
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/reels/?hl=en