Banswara// आदिवासी समाज ने अरथूना क्षेत्र में शनिवार को लगने वाले हाट बाजार यथावत रखने के लिए सौंपा ज्ञापन

बांसवाड़ा जिले के अरथूना क्षेत्र के हनुमान मंदिर मे हर शनिवार को लगने वाले हाट बाजार को यथावत रखने को लेकर दिया ज्ञापन , आज आदिवासी समाज द्वारा तहसीलदार को हाट बाजार यथावत चालू रखने को लेकर ज्ञापन दिया, आदिवासी समाज द्वारा दिए ज्ञापन मे बताया की हाट बाजार बंद होने से गरीब जनता को आर्थिक नुकसान होगा,
उन्होंने कहा – यहाँ अगर कोई अवैध कारोबार करता है तो इससे हाट बाजार का कोई लेना देना नहीं हे अवैध कारोबार पुलिस प्रशासन का मामला हे न की इस हाट बाजार से कोई संबंध नहीं है
बता दे की कुछ दिन पहले कस्बे के व्यापारियों नें हाट बाजार बंद कराने को लेकर sdm को ज्ञापन दिया था
बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/