uttar pardesh सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के दृष्टिगत वाहन चालकों का हुआ नेत्र परीक्षण

uttar pardesh

05/10/2024
राजेश वर्मा
स्टेट कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश
चाणक्य न्यूज नेटवर्क
6392216812

https://chankyanewsindia.com/

https://chanakyaworldtv.com/

uttar pardesh  आज दिनांक 05.10.2024 को सड़क सुरक्षा पखवाड़ा दिनांक 02.10.2024 से दिनांक 16.10.2024 के दृष्टिगत कार्यालय परिसर में व्यावसायिक वाहन चालकों/परिचालकों का स्वास्थ्य जाँच कार्ड के अनुसार नेत्र परीक्षण एवं स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन किया गया, जिसमें 68 वाहन चालकों/परिचालकों का नेत्र परीक्षण एवं स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया तथा वाहन चालकों / परिचालकों को सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। उक्त आयोजन में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन / प्रवर्तन) श्री सुहेल अहमद एवं यात्रीकर अधिकारी श्री अरविन्द कुमार जैशल एवं प्रधान सहायक श्री महमूद अहमद, वरिष्ठ सहायक श्री अशोक कुमार पाण्डेय, वरिष्ठ सहायक श्री तारा सिंह चौहान तथा वरिष्ठ सहायक श्री आनन्द कुमार सिंह एवं डी०बी०ए० श्री करूणा निधि राय तथा टान्पोर्टरों के साथ श्री दयानिधि उपाध्याय एवं परिवहन विभाग के समस्त कर्मचारीगण तथा प्रवर्तन सिपाही उपस्थित रहे।

uttar pardesh अन्य पिछड़ा वर्ग दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन की समय सारणी जारी।

basti प्रभारी अवधेश तिवारी द्वारा मय पुलिस फोर्स के यातायात निदेशालय द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत औद्योगिक विकास इंटर कॉलेज बिहार बाजार महाराजगंज बस्ती में जागरूकता अभियान चलाया गया|

jaipur में आधी रात मचा बवाल पुलिस लाइन से बुलाना पड़ा अतिरिक्त पुलिस बल

Rajasthan जेपी नड्डा का जयपुर दौरा रद्द, अब ऑनलाइन करेंगे राजस्थान सत्ता संगठन के कामकाज aकी समीक्षा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *