Udaipur// देशभक्ति के रंग में रंगा राजस्थान प्रदेश , उदयपुर में राज्यपाल और CM ने फहराया झंडा,

गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरा राजस्थान देशभक्ति के रंग में रंग गया है। सुबह से ही देशभक्ति गाने बज रहे हैं। भारत माता की जय के नारे लग रहे हैं। प्रदेश का राजकीय गणतंत्र दिवस समारोह उदयपुर के गांधी ग्राउंड में हो रहा है। यहां राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा सहित तमाम नेता-मंत्री, अधिकारी भी मौजूद रहे।
ध्वजारोहण के बाद राज्यपाल हरिभाऊ ने कहा- प्रदेश सरकार ने रिफाइनरी के निर्माण को गति दी है। 83 प्रतिशत काम पूरा किया जा चुका है। इसी तरह राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने के लिए चरणबद्ध तरीके से काम हो रहा है। लड़कियों का भी सरकार बराबर ख्याल रख रही है। इसी सोच के साथ लाडो प्रोत्साहन योजना शुरू की गई है।
सुबह उदयपुर के सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ध्वजारोहण किया।
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/