TONK // बेजुबान पक्षियों के लिए एक कदम, पशुचिकित्सालय राजमहल में पक्षियों के लिए बांधे परिंडे

Tonk

TONK // बेजुबान पक्षियों के लिए एक कदम, पशुचिकित्सालय राजमहल में पक्षियों के लिए बांधे परिंडे

Tonk
Tonk

Tonk-जिले में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण दानेऔर पानी के लिए परेशान हो रहे बेजुबान पक्षियों की पीड़ा को अपनी पीड़ा समझते हुए पशु चिकित्सालय राजमहल की प्रभारी डॉ. दीप्ति मीणा आगे आई।

प्रभारी डॉ. दीप्ति ने उन्होंने पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. छोटू लाल बैरवा के निर्देश पर पशुचिकित्सालय राजमहल में पक्षियों की भूख-प्यास बुझाने को लेकर परिंडे बांधे और चिकित्सालय के कार्मिकों को परिंडों की नियमित साफ-सफाई औरइनमें प्रतिदिन दाना-पानी भरने के निर्देश दिए।

https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?next=%2F&hl=en

प्रभारी डॉ. मीणा ने कहा कि इन मूक परिंदों को दाने और पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़े इसके लिए हम सभी को यह करना चाहिए।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट

https://x.com/rajsthan15735

JAIPUR // मुरलीपुरा थाना द्वारा बड़ी कार्रवाई, गुजरात की ताला चाबी गैंग चोरों का पर्दाफाश

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *