Tonk//अवैध खनन पर विशेष चौकसी बरतते हुए सख्त कार्रवाई करें

Tonk//टोंक। जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने अवैध खनन, भंडारण व परिवहन की रोकथाम के लिए शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कक्ष में राजस्व, पुलिस, खनिज, वन एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों की बैठक ली।
Tonk//उन्होंने खनिज विभाग के सहायक अभियंता सोहनलाल सुथार को निर्देश दिए कि वे राजस्व, पुलिस, परिवहन और वन विभाग के सहयोग से अधिकाधिक अवैध खनन कर्ताओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें। उपखंड अधिकारी उनियारा को दूरभाष पर बनेठा क्षेत्र में अवैध बजरी खनन एवं पत्थरों के परिवहन को रोकने के लिए बनाए गए नाकों पर विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जिला वन अधिकारी मरिय शाइन ए को वन क्षेत्र में गश्त बढ़ाने पर जोर दिया।जिला कलेक्टर ने सहायक खनिज अभियंता को धारा 177 के तहत दर्ज प्रकरणों की समस्त डिटेल आगामी सात दिवस में देने के लिए निर्देशित किया। साथ ही, कहा कि माइनिंग एरिया में लीज धारकों द्वारा कराया जाने वाले 30 प्रतिशत वृक्षारोपण कार्य की सुनिश्चिता की जाएं। इसका प्लान बनाकर प्रस्तुत करें।जिला कलेक्टर ने जिला परिवहन अधिकारी संपत राम वर्मा को निर्देश दिए कि ओवरलोड वाहनों पर सख्त कार्रवाई करंे। उन्होंने कहा कि अवैध खनन के उपयोग में ली जा रही मशीनों को सीज किया जाए। बैठक में एडीएम रामरतन सौंकरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीता चौधरी, उपखंड अधिकारी हुक्मीचंद रोहलानिया मौजूद रहे।टोक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
Tonk//4 मई को 3 हजार 24 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
Khairthal//खैरथल-तिजारा में विशेष योग्यजनों को मिली इलेक्ट्रिकल व्हील चेयर।
Alwar//पुलिस लाइन में आयोजित हेड कांस्टेबल से एएसआई के प्रमोशन प्रक्रिया को परखा।
Alwar//ABVP और छात्रों का जोरदार प्रदर्शन
Bikaner//गिव अप अभियान की अवधि 31 मई तक बढ़ाई