Tonk// टोक में पायलट का 51 किलो की माला और ढोल नगाड़ों के साथ किया भव्य स्वागत

टोक में एक दिवसीय टोंक आगमन पर कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव, टोंक विधायक सचिन पायलट का अध्यक्ष रेल लाओ संघर्ष समिति, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अकबर खान ने भव्य 51 किलो की माला के साथ नववर्ष की बधाई दी एंव ज़बरदस्त आतिशबाजी ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया इस अवसर पर रामनिवास चौधरी, हरीमोहन, सुरेश मीणा, सलीम खान, रामदयाल गुर्जर, शाहरूक, सुनिता, रामेश्वरी, हर्षिता, मीनू, आशिष मोजूद रहे
टोक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/