Tonk// टोक ।जिला परिषद, सभागार, टोंक मे मुख्य अतिथि जिला प्रमुख

Tonk//टोंक श्रीमती सरोज बंसल, अध्यक्षता, जिला कलेक्टर, टोंक डॉ सौम्या झा एवं अन्य अधिकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी, टोंक श्री परशुराम धानका, उपनिदेशक श्रीमती सरोज मीना, मबावि टोंक, सहायक निदेशक मैरिंगटन सोनी, उपखण्ड अधिकारी, पीपलू श्री गणराज बडगौती एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती चन्द्राजोशी की उपस्थिति मे राष्ट्रीय पोषण मिशन योजनान्तर्गत पोषण अभियान, 2025 मे पोषण पखवाड़ा, दिनांक 08.04.2025 से 22.04.2025 तक डेशबोर्ड एन्ट्री की गई

Tonk//जिसमे राजस्थान मे टोंक का 4th स्थान रहने एवं आशान्वित ब्लॉक, पीपलू मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिको का सम्मान समारोह जिला प्रशासन एवं महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजन किया गया ।इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी, पीपलू, विकास अधिकारी, पीपलू, सहायक अभियन्ता, पीएचईडी, पीपलू, सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षक एवं पीपलू ब्लॉक की कार्यकर्ताओं को प्रशंसा पत्र, शील्ड व माला पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य श्रीमती ममता चौधरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष भगवान सैनी, भाजपा महिला मोर्चा जिला सयोजक श्रीमती अंजलि गुप्ता, श्रीमती नीलिमा सिंह, भाजपा नेता तरुण टिक्की वॉल, श्रीमती ममता शर्मा भी उपस्थित रही
Tonk//समारोह मे प्रधानमंत्री जी, द्वारा आशान्वित ब्लॉक पीपलू मे आंगनबाड़ी बच्चों के वजन माप का प्रतिशत 22 से 99.99 प्रतिशत होने का उल्लेख करने की विडियो भी दिखाया गया। इस अवसर पर जिला प्रमुख टोंक श्रीमती सरोज बंसल ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा पीपलू ब्लॉक के लिए जो प्रशंसा की गई है, वह हमारे जिले के लिए गौरव की बात है एवं हमें प्रेरणा लेकर सभी विभागों में इसी प्रकार कार्य करना चाहिए lकार्यक्रम में टोंक जिले के निवाई विधानसभा के मुंडिया का बेटा प्रिंस मीना जी (बारवाल) को सिविल सेवा परीक्षा 2024 में चयन होने पर जिला परिषद सभागार टोंक में जिला प्रमुख श्रीमती सरोज बंसल, जिला कलेक्टर टोंक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी टोंक द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन कर शुभकामनाएं दीं। जिला प्रमुख टोंक कहा कि विश्वास है कि वह भविष्य में भी देश सेवा में अपना योगदान निष्ठा के साथ देंगी एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।IAS में चयन होने पर बहुत बहुत बधाई दी ।टोक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
Tonk//टोंक का मान बढ़ाने वालो का सम्मान