Tonk// टोंक का मान बढ़ाने वालो का सम्मान

Tonk//टोक। राष्ट्रीय स्तर पर टोंक जिले का मान बढ़ाने वाली* पीपलू ब्लॉक की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का आज टोंक में जिला स्तरीय समारोह में मालाये पहनकर सम्मान किया गया

Tonk//आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों की माप दक्षता के कार्य के लक्ष्य को 99.94 प्रतिषत पूरा करने पर पिछले दिनों सिविल सेवा दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीपलू ब्लॉक की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सराहना करते हुए कहा था कि आकांक्षी ब्लॉकों की सफलता महत्वपूर्ण है. इसे मैं राष्ट्रीय स्तर पर टोंक जिले का मान बढ़ाने वाली पीपलू ब्लॉक सहित कुल 170 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर सम्मान किया गया
Tonk// राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मार्गदर्शन और टोंक जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा के निर्देशन में पीपलू ब्लॉक ने आंगनबाडी केंद्रो 5 साल तक के बच्चों की माप दक्षता के कार्य के लक्ष्य को 99.94 प्रतिशत हासिल किया था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 17वें सिविल सेवा दिवस के मौके पर दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित राष्ट्रीय समारोह में पीपलू ब्लॉक की उत्कृष्ट प्रगति की विशेष रूप से सराहना किए जाने राजस्थान के टोंक जिले के पीपलू ब्लॉक ने देशभर में अपनी अलग पहचान बना ली थी.. जिले का सम्मान बढ़ाने वाली आंगन बाड़ी कार्यकर्ताओं आज जिला परिषद सभागार में जिला प्रशासन व महिला व बाल विकास विभाग ने समारोहों आयोजित कर सम्मानित किया गया.सम्मान मिलने पर पीपलू ब्लॉक की आंगनबाडी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री से मिली सराहना के बाद आज हुए सम्मान को आगामी समय मे कार्य को और अधिक बेहतर करने के लिये प्रेरणादायी बताई
हम आपको बता दें टोंक जिले में पीपलू ब्लॉक को आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 0 से 5 साल तक के बच्चों की नियमित माप दक्षता अभियान में आशान्वित ब्लॉक के रूप में चयन हुआ था.. 7 जनवरी 2023 को ‘आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम’ की शुरुआत की थी। देशभर चयनित 500 से ज्यादा ब्लॉकों में राजस्थान का पीपलू ब्लॉक भी शामिल था। 2023 में पीपलू ब्लॉक का चयन के समय ब्लॉक में आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों की माप दक्षता (लंबाई और वजन) मात्र 20.36 प्रतिशत थी। लेकिन राजस्थान सरकार, नीति आयोग और स्थानीय प्रशासन के साझा प्रयासों से केवल दो वर्षों में यह आंकड़ा 99.94 प्रतिशत तक पहुंच गया, जो कि न केवल राज्य बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी बड़ी उपलब्धि है।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en