Tonk//टोक ।जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी टोंक द्वारा घंटाघर चौराहा टोंक पर आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों के दिए कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए ।

Tonk//इस अवसर पर जिला अध्यक्ष हरिप्रसाद बैरवा ने कहा किआतंक के खिलाफ पूरा देश एकजुट है।
Tonk//सरकार जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य होने के खोखले दावों के बजाय अब जवाबदेही लेते हुए ठोस कदम उठाए —ताकि आगे ऐसी बर्बर घटनाएं न होने पाएं और निर्दोष भारतीय यूं अपनी जान न गंवाएं। इस अवसर पर हंसराज फागण फौजी राम मीणा मिर्जा इरशाद बेग अब्दुल खालिद बासी नूर आमिर फारूक ,अशोक महावर श्रीवास्तव ,महमूद शाह,शब्बीर अहमद ,अरशद चिश्ती, जावेद चिश्ती आबिद मेवाती ,शकील मेवाती जर्रार खान युसूफ यूनिवर्सल ,एहसान बाबा, इरशाद सेवा वरिष्ठ कांग्रेस सेवादल धर्मेंद्र सालोदियाआदि मोजूद रहे ।
टोक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
Alwar//अलवर। एनईबी थाना पुलिस ने गन्ने की मशीन चोरी के मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
Bikaner//घरेलू गैस सिलेंडरों का व्यवसायिक कार्यों में दुरूपयोग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही