Tonk//टोक।भारतीय जनता पार्टी टोंक द्वारा “भारत रत्न” बाबा साहब डॉ. भीमराव जी अंबेडकर जन्मजयंती के अवसर पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी सामुदायिक भवन नगर पालिका निवाई में संगोष्ठी आयोजित की गई।

Tonk//संगोष्ठी में मुख्य वक्ता भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौर रहे।कार्यक्रम में सर्वप्रथम जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में प्राण गंवाने वाले लोगो को श्रद्धांजलि दी गई।संगोष्ठी में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौर ने कहा कि बाबा साहब का सम्मान भाजपा करती हैं

Tonk//लेकिन बाबा साहब के नाम से राजनीति विपक्ष के लोग करते हैं।उन्होंने कांग्रेस ने कभी भी बाबा साहब को सम्मान देने की कोई भागीदारी नहीं निभाई।राठौर ने कहा कि आज जो लोग संविधान की बातें करते हैं,वही कभी बाबा साहब को संविधान सभा में भेजने से रोकने के लिए षडयंत्र रचते थे।उन्होंने कहा कि बाबा साहब का जीवन सामाजिक न्याय,समानता के लिए समर्पित था,उनके विचार आज भी देश को प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार आज भी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के विचारों को आत्मसात करते हुए गरीबों के उत्थान के प्रति संकल्पित है।उन्होंने कहा कि बाबा साहब के संकल्पों को पूर्ण करने हेतु केंद्र व राज्य सरकार पूर्णतः प्रतिबद्ध है
Tonk//प्रदेश उपाध्यक्ष मोती लाल मीना ने कहा कि भाजपा देश भर में बाबा साहब के सम्मान में अभियान चला रही है।उन्होंने कहा कि लोगों को संविधान के बारे में जागरूक किया जा रहा है।कांग्रेस सिर्फ बाबा साहब के नाम पर राजनीति करती है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा साहब के सपनों को साकार करते हुए गरीब व वंचितों की मदद कर रहे हैं।कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बाबा साहब अम्बेडकर जी के विचारों को जन जन तक पहुँचा रही हैं।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहब को पंच तीर्थ के माध्यम से जो सर्वोच्च सम्मान दिया है।बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर का सम्मान बढ़ाने का काम भाजपा ने किया।निवाई विधायक रामसहाय वर्मा ने पधारे हुए अतिथियों को धन्यवाद दिया।कार्यक्रम में देवली उनियारा विधायक राजेन्द्र गुर्जर,पूर्व मंत्री प्रभु लाल सैनी,पूर्व सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया,जिला प्रमुख सरोज बंसल,पूर्व विधायक अजित सिंह मेहता,पूर्व जिला प्रमुख सत्यनारायण चौधरी,रामनिवास गुर्जर,प्रधान रामावतार लांगड़ीसहित कई कार्यकर्ता मोजूद रहे ।
टोक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
Alwar//अलवर। एनईबी थाना पुलिस ने गन्ने की मशीन चोरी के मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार