Tonk// राजस्थान पुलिस का 76वां स्थापना दिवस समारोहपूर्वक आयोजित

Tonk//टोक । राजस्थान पुलिस के 76वें स्थापना दिवस* पर टोंक जिले में आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय आयोजन के तहत आज पुलिस लाइन ग्राउंड में परेड काआयोजन किया गया। एसपी विकास सांगवान ने इस दौरान परेड निरीक्षण करने के बाद मंच से मार्च पास्ट की सलामी ली। कार्यक्रम के बाद एसपी ने ड्यूटी के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सेवा चिन्ह देकर सम्मानित किया।
Tonk// दरअसल राजस्थान पुलिस के स्थापना दिवस पर जिला मुख्यालय पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, तीन दिवसीय आयोजन के दूसरे दिन आज पुलिस लाइन मैदान में पहले परेड का आयोजन किया गया, वही इसके बाद उत्कृष्ट व उत्तम सेवाओं के लिए पुलिस विभाग के 36 जवानों को सेवा चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही पुलिसकर्मियों के साथ सवांद कार्यक्रम भी हुआ। एसपी ने बताया किस भाग स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पुलिस एवम् आमजन में सामंजस्य रहे व पुलिस के प्रति आमजन का विश्वास बना रहे। राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस की पूर्व संध्या में पुलिस लाइन टोंक के चिल्ड्रन पार्क में सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिसकर्मियों व उनके बच्चों ने प्रस्तुतियां दी। इससे पहले पुलिस लाइन में वृक्षारोपण, सफाई कार्यक्रम भी हुए। वही रक्तदान शिविर में एएसपी बृजेंद्र भाटी सहित थानाधिकारियों, पुलिस व आरएसी के जवानों ने कुल 52 यूनिट रक्तदान किया। वही जिला परिषद सभागार में जिलास्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न स्कूलो के बच्चों ने भाग लिया।
टोक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en