Tonk//टोक। जिला मुख्यालय पर आज सैनी छात्रावास में महात्मा ज्योतिबा फूले की जयंती मनाई हरषोल्लास के साथ मनाई गई

Tonk//इस मोके पर कार्यक्रम मे उपस्थित अतिथियों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया । व सभी ने उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया । इस अवसर पर समारोह मे भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह चौहान ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फूले सामाजिक समरसता के वाहक, वंचित, शोषित एवं महिला सशक्तिकरण के अग्रदूत, महान विचारक रहे।
Tonk//उन्होंने समाज को शिक्षा से जोड़ने का महत्वपूर्ण काम किया है।उन्होंने कहा कि महात्मा फुले ने अपने समय मे बहुत सी कठिनाइयों का सामना किया। शिक्षा का अभाव था, कुछ लोग उनका मजाक उड़ाते थे, लेकिन वह अपने लक्ष्य पर डटे रहे और शिक्षित बने।उन्होंने कहा कि लड़कियों की शिक्षा की कल्पना उस दौर में असंभव मानी जाती थी। लेकिन ज्योतिबा फुले ने अपनी पत्नी सावित्रीबाई फुले के साथ मिलकर तमाम चुनौतियों के बावजूद इसे संभव बनाया। वह अपनी पत्नी सावित्रीबाई फुले के साथ मिलकर महिलाओं को शिक्षा का अधिकार दिलाने के लिए हमेशा संघर्ष करते रहे ।
उन्होंने जातिगत भेदभाव एवं छुआछूत जैसी सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन, नारी शिक्षा, वंचितों के उन्नयन तथा समतामूलक समाज की स्थापना के लिए उनके द्वारा किया गया अविस्मरणीय संघर्ष समूची मानवता के लिए मार्गदर्शक हैं। ज्योतिबा फुले का जीवन और उनके विचार व महान कार्य आज भी लोगों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बने हुए हैं।इस अवसर पर जिला प्रमुख सरोज बंसल,पूर्व ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष बबलू टैंकर,मंडल अध्यक्ष भगवान सैनी, पूर्व मंडल अध्यक्ष कमलेश सिंगोदिया,अचलेश सैनी,चरण सिह चौधरी, पिंटू बना सहित अन्य मौजूद रहे।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
Chittorgarh//चित्तौड़गढ़ शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाने वाले महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती मनाई गई