Tonk//टोंक। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल मंत्री श्री कन्हैयालाल चौधरी ने मंगलवार को जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में टोंक जिले में जलापूर्ति व्यवस्था की समीक्षा की

Tonk//उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के हर घर को शुद्ध एवं पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जल जीवन मिशन को वर्ष 2028 तक बढ़ाया है। इसके लिए अधिकारी पूरी निष्ठा से कार्य करें।
Tonk//जलदाय मंत्री ने गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए जिले में चल रही पेयजल योजनाओं पर चर्चा कर अधिकारियों को पर्याप्त जलापूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, कहा कि अवैध जल कनेक्शनों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएं। जिले में लगाए जाने वाले सभी नये हैंडपंप, ट्यूबवेल का काम अति शीघ्र पूरा करें। ग्रामीण क्षेत्रों में खराब हैंडपंप की शिकायत मिलने पर उसका समाधान तत्काल किया जाएं, ताकि आमजन को पेयजल के लिए परेशान नहीं होना पड़े। इस कार्य को गंभीरता से लें।
Tonk//श्री चौधरी ने राज्य सरकार की पेयजल संबंधी बजट घोषणाओं की क्रियान्विति को लेकर अधिकारियों से अपडेट स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन समय सीमा के भीतर करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आमजन तक स्वच्छ पेयजल नियमित रूप से उपलब्ध करवाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जल जीवन मिशन के तहत अधूरे कार्य जल्द पूर्ण कराकर
आमजन को लाभान्वित करें। उन्होंने कहा कि जो ठेकेदार समय पर कार्य नहीं कर रहे हैं उन पर कार्यवाही करें।
जलदाय मंत्री ने विधानसभा वार प्रगतिरत पेयजल परियोजनाओं की समीक्षा की तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों से पूर्ण हुए एवं होने वाले कार्यों की मॉनिटरिंग करने की बात कही। विकास कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है। लापरवाह कार्मिकों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
फ़ोटो व विडियो 01,02,03
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
Jaipur//जयपुर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ जेडीए द्वारा कार्रवाई की जा रही है ।