Tonk// नरेश मीणा के समर्थको की रिहाई पर , मीणा के कार्यालय पर माला पहनाकर किया जोरदार स्वागत

tonk

Tonk// नरेश मीणा के समर्थको की रिहाई पर , नरेश मीणा के कार्यालय पर माला पहनाकर किया जोरदार स्वागत

tonk
tonk

देश प्रदेश में चर्चा का विषय रहे समरावता थप्पड़ कांड और हिंसा के मामले में गिरफ्तार हुए लोगों की रिहाई के बाद अब जिला कारागृह में सिर्फ निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ही बाकी रहे हैं… जमानत खारिज होने के कारण फिलहाल वह जेल में है वहीं दूसरी ओर सोमवार को जिनकी जमानत हुई थी उनके बीती रात जेल से रिहा होने के बाद जोरदार स्वागत ग्रामीण और नरेश मीणा के समर्थकों ने किया…

समरावता प्रकरण* को लेकर 18 लोग डीजे कोर्ट से सोमवार शाम को जमानत मिलने पर रिहा हो गए है। इन्हे मंगलवार को देर रात को रिहा किया गया है। इसी के साथ इस केस में अब तक चार नाबालिग सहित 61 लोग जमानत पर रिहा हो चुके है। अब नरेश मीणा व एक अन्य व्यक्ति इस केस में जेल में बंद है। जेल से रिहा हुए एक व्यक्ति ने जानकारी देते हुये बताया कि जल्द नरेश मीणा को रिहा नहीं किया गया और लोगों पर लगाए मुकदमे सरकार वापस नहीं करती है तो ऐसा बड़ा आंदोलन होगा कि किसी ने नहीं देखा होगा।

उधर 18 लोगों के रिहा होने के बाद उनका समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। इन्हे नरेश मीणा के प्रधान कार्यालय पर ले जाकर मालाएं पहनाकर केक काटकर मुंह मीठाकरा कर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान
नरेश मीणा जिंदाबाद, भगत सिंह जिंदाबाद, प्रहलाद गुंजल जिंदाबाद के नारे लगाए गए। इस दौरान छान सूर्याबास सरपंच आर डी गुर्जर समेत कई समर्थक मौजूद थे।

 

जेल से रिहा हुए 18 जनों का गांव पहुंचने पर इन्हे डीजे पर गाने बजाकर लोग नाचते गाते घरों तक छोड़कर आए। यह जश्न मध्य रात तक चला। गांव में खुशी का माहौल बना हुआ है। अब लोग इस प्रकरण में जेल में बंद एक मात्र नरेश मीणा को छुड़ाने को लेकर प्रयास कर रहे है। लोग कहते नजर आए कि नरेश मीणा के जेल से रिहा होने पर ऐेतिहासिक स्वागत किया जाएगा। समरावता में दीपावली जैसा माहौल होगा।

ज्ञात रहे कि 13 नवंबर को देवली- उनियारा विधानसभा का उपचुनाव हुआ था। इसका समरावता गांव के लोगों ने उनके गांव को उनियारा उपखंड कार्यालय में शामिल करने की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार कर रखा था। उस समय निर्दलीय प्रत्याशी रहे नरेश मीणा भी ग्रामीणों की मांग वाजिब बताते हुए ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठ गया था। मतदान बहिष्कार के बाबजूद तीन जनों के जबरन वोट दिलाने का आरोप लगाते हुए नरेश मीणा ने SDM अमित चौधरी के थप्पड़ मार दी थी। दूसरे दिन पुलिस ने नरेश मीणा को धरना स्थल से गिरफ्तार कर लिया था। 15 नवंबर को इन्हे कोर्ट के आदेश से जेल भेज दिया था।

इस मामले में अब तक 4 नाबालिग लड़कों समेत 63 को गिरफ्तार किया जा चुका था । उनमें से चार नाबालिग बच्चों की जमानत तो डीजे कोर्ट से गत माह हो चुकी थी शुक्रवार को 39 जनों की जमानत हो गई थी। हाईकोर्ट जयपुर के आदेश पर शनिवार रात करीब नो बजे इनको सारी कानूनी प्रक्रिया पूरी कर जिला कारागार से छोड़ा गया। उसके बाद डीजे कोर्ट ने सोमवार शाम को नरेश मीणा को छोड़कर अन्य 18 जनों की जमानत याचिका स्वीकार कर ली। उसके बाद दूसरे दिन कोर्ट से कानूनी प्रक्रिया पूरी कर मंगलवार देर रात करीब नो बजे इन 18 लोगो को रिहा किया गया। बाद में इनके समर्थकों और ग्रामीणों ने इनका जोरदार स्वागत किया। मध्य रात बाद भी इन्हे गांव में डीजे बजाकर और माला पहनाकर स्वागत किया गया। लोग डीजे पर बज रहे फिल्मीज़् राजस्थानी और नरेश मीणा पर बने लोक गीतों पर जमकर नाचे। पूरा गांव जश्न में डूबा हुआ था।

टोक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट

https://chankyanewsindia.com/

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://x.com/rajsthan15735

https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *