TONK// स्वामित्व पट्टे, पशु बीमा पॉलिसी का वितरण कर आमजन को किया लाभान्वित

टोंक जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने गुरुवार को उपखंड पीपलू के ग्राम चौगाई में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने अधिकारियों और कर्मचारियों को राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप सेवा की भावना से काम करने और आमजन को त्वरित राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
उन्होंने आमजन से भी अपील की कि वे जागरूक होकर शिविरों में पहुंचें और अपनी समस्याओं का समाधान कराएं तथा जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं।
इस मौके पर जिला कलक्टर ने आवासीय स्वामित्व पट्टे, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा की पॉलिसियां लाभार्थियों को वितरित की। साथ ही अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से भी लोगों को लाभान्वित किया। जिला कलक्टर ने शिविर में विभागीय स्टॉलवार निरीक्षण कर सुविधाओं के बारे में जानकारी ली और लाभार्थियों से संवाद किया। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी गणराज बडगोती, जनप्रतिनिधि और ब्लॉक अधिकारी भी मौजूद रहे।
टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट
https://www.facebook.com/profile.php?id=61580815528140
TONK// टोंक में सूफियाना चारबैत रात — श्रोताओं ने जमकर सराहा
TONK// टोंक जेल का निरीक्षण, न्यायाधीश ने जानी बंदियों की परेशानियां
TONK// डारडाहिन्द में शुरू हुई 69वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता