
टोंक से एक खूबसूरत सांस्कृतिक झलक सामने आई है। एनपीआरआई संस्थान में आयोजित अखिल भारतीय कैलिग्राफी आर्ट फेस्टिवल वर्कशॉप और प्रदर्शनी के तहत चारबैत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस चारबैत कार्यक्रम में टोंक शहर की कई मशहूर चारबैत पार्टियों ने हिस्सा लिया और अपने कलाम पेश किए। सूफियाना माहौल में पेश हुए इन कलामों ने श्रोताओं को देर रात तक बांधे रखा।
कार्यक्रम में दर्शकों ने खूब आनंद लिया और हर कलाम पर तालियों की गूंज सुनाई दी। इस मौके पर कार्यक्रम का मंच संचालन अंतर्राष्ट्रीय शायर जिया टोकी ने किया, जिन्होंने अपनी शायरी और अंदाज़ से महफ़िल को और भी खास बना दिया।
टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट
https://www.facebook.com/profile.php?id=61580815528140
TONK// टोंक जेल का निरीक्षण, न्यायाधीश ने जानी बंदियों की परेशानियां
TONK// डारडाहिन्द में शुरू हुई 69वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता