TONK// जिला कारागृह टोंक में विधिक सेवा क्लिनिक और सुविधाओं का जायजा

टोंक से खबर है जहाँ अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव दिनेश कुमार जलुथरिया ने जिला कारागृह टोंक का साप्ताहिक निरीक्षण किया। बुधवार को किए गए इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने जेल की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान न्यायाधीश ने कारागार में स्थित विधिक सेवा क्लिनिक का अवलोकन किया और जेल परिसर की साफ-सफाई पर संतोष जताया। उन्होंने कैदियों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता की जांच की और उनसे बातचीत कर मुकदमों की स्थिति व अधिवक्ताओं से संबंधित जानकारी ली।
जिन बंदियों के पास अधिवक्ता नहीं थे, उन्हें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध करवाने की जानकारी दी गई। इस दौरान जेल में 440 पुरुष और 3 महिला बंदी मौजूद थे। निरीक्षण के समय जेलर राजेश मीणा, सब-जेलर राजेश कुमार, असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल अधिवक्ता पंकज कुमावत, पीएलवी मदन और डीएसएलएसए टोंक के कार्मिक उपस्थित रहे।
स्थान से अशोक शर्मा की रिपोर्ट
https://www.facebook.com/profile.php?id=61580815528140
TONK// डारडाहिन्द में शुरू हुई 69वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता