TONK // जिला प्रशासन व नगर परिषद के द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए कई अवैध कैफ़े व रेस्टोरेंट सीज किये

टोंक जिला प्रशासन व नगर परिषद के द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए कई अवैध कैफ़े व रेस्टोरेंट सीज किये गये है।मोके पर निरीक्षण के दौरान अवेध निर्माण, अप्राधिकृत विकास, अवैध पार्किंग,ठोस कचरा प्रबंधन का अभाव, ट्रेड लाइसेंस व फायर एनओसी न होने जैसी गंभीर कमियां पाई जाने पर चाईनीज कैफ़े छावनी,साउथ इंडियन केफे छावनी, चाईनीज केफे सेंट सोल्जर स्कुल के पास,राधे राधे केफे डाइट रोड, हिमालय बैकरीडीईओ आफिस के पास,आरडी केफे व मारवाड़ी केफे देवली रोड टोंक को सीज किया गया ।
प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार ये सभी केफे बिना अनुमति व नियमों के विपरित संचालित है जिन्हें सीज किये जाने की कार्यवाही की गई।आगे भी प्रतिष्ठानों पर इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट
TONK// सच्ची विजयादशमी है इंद्रियों पर विजय – बीके मोहिनी दीदी