TONK // नगर परिषद कॉलोनी में गरबा महोत्सव का भव्य आयोजन

टोंक के नगर परिषद कॉलोनी में सोमवार रात्रि गरबा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। पारंपरिक वेशभूषा में सजी-धजी कॉलोनी की महिलाओं ने गरबा के गीतों पर देर रात तक नृत्य कर कार्यक्रम का आनंद लिया। मंच पर रंगारंग प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। बच्चों से लेकर सभी महिलाओं ने गरबा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कॉलोनी के वरिष्ठ जनों ने दीप प्रज्वलित कर उत्सव का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के आयोजक अरविंद विजय ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम से कॉलोनी में आपसी भाईचारा और मेल-जोल बढ़ता है। कार्यक्रम के अंत में आकर्षक सजावट और श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। पूरे कार्यक्रम में वातावरण भक्ति, उल्लास और उमंग से सराबोर रहा।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट
TONK// सेवा भारती समिति के तत्वावधान में सौ कन्याओं को भोजन करा कर, उपहार किये भेंट