TONK // प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बांसवाड़ा में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम मंे टोंक जिले को दी बड़ी सौगात
357 नवचयनित युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र मिले
टोंक। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बांसवाड़ा में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में टोंक जिले को बड़ी सौगात दी। राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा की मौजूदगी में ईसरदा बांध का लोकार्पण, बीसलपुर बांध परियोजना इंटेक पंप हाउस का निर्माण कार्य, देवली से बीसलपुर व टोडारायसिंह होते हुए जयपुर को जोड़ने वाली बनास नदी पर पुल निर्माण का वर्चुअली शिलान्यास किया। कार्यक्रम का लाईव प्रसारण जिले में कृषि ऑडिटोरियम टोंक, बीसलपुर बांध एवं बनेठा स्थित ईसरदा बांध पर किया गया।
इस दौरान ईसरदा बांध पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक श्री राजेन्द्र गुर्जर, जिला प्रमुख सरोज बंसल, जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता राजपाल सिंह, एडीएम बीसलपुर भूपेन्द्र यादव, उपखण्ड अधिकारी सुमन गुर्जर, अधीक्षण अभियन्ता जितेन्द्र लुहारिया समेत अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहें। विधायक राजेन्द्र गुुर्जर ने कहा कि यह बांध लाखों लोगों की प्यास बुझायेगा। हमारी सरकार हर घर जल पंहुचाने के लिए प्रयासरत है। साथ ही हर तबके के लोगों को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले इसे लेकर ग्रामीण एवं शहरी शिविर लगाये जा रहे है। उन्होंने अधिकाधिक लोगोें को इन शिविरों में शामिल होकर लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। जिला प्रमुख सरोज बंसल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान निरन्तर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। विगत 22 माह में हमारी सरकार ने सड़क, पेयजल, चिकित्सा, बिजली, औद्योगिक विकास को लेकर नए आयाम
स्थापित किये है।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
टोंक मुख्यालय पर
मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला मुख्याल स्थित कृषि ऑडिटोरियम में किया गया। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल, जिलाध्यक्ष चन्द्रवीर सिंह चौहान समेत अन्य जन प्रतिनिधि ने राजकीय सेवा में 357 नवचयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किये। नवचयनितों के चेहरे पर राजकीय सेवा में आने की खुशी एवं उत्साह नजर आया। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी परशुराम धानका, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. छोटू लाल बैरवा समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
बीसलपुर बांध पर आयोजित कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी देवली रुबी अंसार, बांध परियोजना के अभियंताओं समेत स्थानीय लोग शामिल हुए। जयपुर और अजमेर द्वितीय फेज पेयजल आपूर्ति के लिए 1000 एमएलडी इंटेक निर्माण कार्य का भी वर्चुअली शिलान्यास हुआ। इस कार्य को 24 माह में पूर्ण किया जाना है। कार्य पूर्ण होने के बाद दो अलग-अलग पाईप लाईनों द्वारा जयपुर और अजमेर में द्वितीय फेज के लिए जल आपूर्ति की जायेगी।
टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट
BARAN// दिलोद हाथी गांव में लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर
BARAN// दिलोद हाथी गांव में लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर
TONK// भव्य शोभा यात्रा: आचार्य श्री वर्धमान सागर जी के सानिध्य में निकली नूतन पार्श्वनाथ प्रतिमा